राज्य
11-Dec-2025
...


:: मालवा मिल क्षेत्र में दोपहिया वाहन से हो रहा था परिवहन; एक आरोपी गिरफ्तार :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश तथा सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार, इंदौर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने ₹1,29,700/- रुपये कीमत की अवैध विदेशी मदिरा और परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। वृत्त-मालवा मिल ब में वृत्त-उप निरीक्षक सुनील कुमार मालवीय के नेतृत्व में टीम ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गश्त के दौरान कार्रवाई की। गश्त के दौरान, टीम ने शंका के आधार पर एक दोपहिया वाहन (क्रमांक- MP09DX3459) को रोका। वाहन के आगे रखी दो पेटियों की तलाशी लेने पर उनमें विदेशी मदिरा व्हिस्की 4 एलिमेंट ब्लेंडर प्राइड की 18 बोतलें अवैध रूप से परिवहन की जा रही थीं। आबकारी टीम ने आरोपी भरत पिता सुखवीर सिंह तोमर निवासी तुलसी नगर, इंदौर को मौके पर ही गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जब्त की गई मदिरा और वाहन की कुल कीमत ₹1,29,700/- रुपये है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुनील कुमार मालवीय के साथ आरक्षक अरविंद शर्मा, विपुल खरे, विक्रम यादव और विजय सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध यह सख्ती लगातार जारी रहेगी। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025