:: सांवेर रोड़ स्थित मुरारीलाल तिवारी गौशाला का भ्रमण; बेजुबान की सेवा को बताया सबसे बड़ा धर्म :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को सांवेर रोड़ स्थित मुरारीलाल तिवारी गौशाला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंश का पूजन किया और उन्हें अपने हाथों से लड्डू खिलाए। राज्यपाल पटेल ने गौशाला में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान और बीमार गायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में गौमाता को पूजने की परम्परा सदियों पुरानी है और यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। भ्रमण के दौरान विधायक उषा ठाकुर, गौशाला के राधेश्याम शर्मा और शशांक शर्मा ने राज्यपाल को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में वर्तमान में 300 से अधिक गायों की सेवा की जाती है और उनके रखरखाव तथा देखभाल पर पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि गौवंश को रखने के लिए गौशाला में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। राज्यपाल पटेल ने संपूर्ण गौशाला परिसर का अवलोकन किया। गौशाला के सचिव सुभाष गोयल ने राज्यपाल को गौशाला से संबंधित साहित्य भेंट किया। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025