:: स्वनिधि योजना में धीमी प्रगति पर असंतोष; सभी निकायों को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरण तुरंत निपटाने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में इंदौर जिले की सभी नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ), डूडा के अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर वैश्य ने इंदौर जिले में संचालित विभिन्न प्रमुख शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और लंबित कार्यों को लक्ष्य तय कर समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। :: योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा :: - प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : स्ट्रीट वेंडर्स को प्रदत्त ऋण और पुनर्भुगतान की स्थिति पर चर्चा हुई। जिले के बेटमा, सांवेर, महू और गौतमपुरा निकाय में कम प्रगति होने पर अपर कलेक्टर वैश्य ने असंतोष व्यक्त किया और तुरंत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 : स्वीकृत आवासों, निर्माणाधीन आवासों और लंबित मामलों की समीक्षा की गई। लाभार्थियों को समय सीमा में आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टों के वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। - अमृत 2.0 मिशन : वाटर बॉडी परियोजना के तहत जल संरक्षण, जलस्रोतों के पुनर्जीवन, सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक सुधार से जुड़ी परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। - स्वच्छ भारत मिशन : जिले में की जा रही स्वच्छता गतिविधियों को और प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश सभी निकायों को दिए गए। :: सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणों पर नाराजगी :: सीएम हेल्पलाइन के 100 दिनों से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। राऊ नगर परिषद में सर्वाधिक प्रकरण लंबित पाए जाने पर सीएमओ राऊ को तत्काल सभी लंबित प्रकरणों का समाधान करने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के सभी निकायों में चल रहे अन्य विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025