राज्य
11-Dec-2025


:: मार्केटिंग एवं उद्यमिता पर फोकस; सीट सीमित, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य :: इंदौर (ईएमएस)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के कौशल और व्यापारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय निःशुल्क जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संभागीय आईटीआई इंदौर के सहयोजन से किया जा रहा है। यह कार्यशाला 19 दिसंबर 2025 को संभागीय आईटीआई, नंदा नगर, इंदौर के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। कार्यशाला का मुख्य विषय मार्केटिंग एवं उद्यमिता होगा, जो लाभार्थियों को अपने उत्पादों को बेहतर ढंग से बाजार में उतारने और अपने उद्यम को सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद करेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे कार्यशाला में शामिल होने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शीघ्र करा लें। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा क्योंकि सीटें सीमित हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक: https://chat.whatsapp.com/CEVfmDWIxvzEwXQFSRekA2?mode=hqrt1 अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी एमएसएमई विकास कार्यालय, 10 पोलो ग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र, इंदौर से संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025