राज्य
11-Dec-2025
...


:: संभागायुक्त ने मॉड्युलर ओटी, उपकरणों और निर्माण गुणवत्ता का लिया जायजा; त्वरित उपचार पर जोर :: बुरहानपुर/इंदौर (ईएमएस)। इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने गुरुवार को अपने बुरहानपुर दौरे के दौरान जिला चिकित्सालय अंतर्गत नव-निर्मित क्रिटिकल केयर सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने सेंटर में विकसित की जा रही अत्याधुनिक सुविधाओं, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, निर्माण की प्रगति और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। 50 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने एक्स-रे कक्ष, मॉड्युलर ओटी , इमरजेंसी डिपार्टमेंट, फर्नीचर और उपकरणों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने लिफ्ट सहित अन्य तकनीकी सुविधाओं और कार्य प्रगति की गुणवत्ता भी जांची। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने अवलोकन के दौरान कहा कि क्रिटिकल केयर सेंटर बुरहानपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की आपातकालीन एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे मरीजों को त्वरित उपचार मिल सकेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा। इस अवसर पर बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. आर.के. वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप मोजेस सहित अन्य अधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025