राज्य
12-Dec-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। मण्डलायुक्त संगीता सिंह द्वारा विकासखण्ड गंगीरी के छर्रा स्थित कार्यालय में संचालित डिजिटल-लाइब्रेरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे मीना, बबिता, अमित कुमार, सचिन समेत अन्य छात्र-छात्रा ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किए जाने की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कहा कि लाइब्रेरी के संचालन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में काफी मदद मिल रही है। जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां छात्र-छात्राओं को निःशुल्क इंटरनेट के साथ ही उपयोगी पाठ्य पुस्तकें एवं समाचारपत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। विगत दिनों में कई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर विभिन्न पदों पर नियुक्ति भी पाई है। इस अवसर पर एसडीएम अतरौली, ज्ञानेश शर्मा समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। ईएमएस / 12/12/2025