:: चम्बल ने दर्ज की निर्णायक विजय; भोपाल, रीवा और नर्मदापुरम् ने पहली पारी की बढ़त से अंक बटोरे :: इंदौर (ईएमएस)। म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंदभाई पटेल ट्रॉफी (अंडर-22) के दूसरे लीग राउंड के चार दिवसीय मुकाबले आज समाप्त हो गए। इस राउंड में मेजबान इंदौर ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि चम्बल ने भी निर्णायक अंक हासिल किए। तीन अन्य मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए, जहाँ पहली पारी की बढ़त ने अंक वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। :: इंदौर की ऐतिहासिक विजय :: इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए मुकाबले में मेजबान इंदौर ने शाहडोल को एक पारी और 457 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी, जो इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इंदौर ने इस धमाकेदार प्रदर्शन से पूरे 7 अंक हासिल किए। शाहडोल की पहली पारी 155 रनों पर सिमट गई, जिसके लिए तेज गेंदबाज सचिन जांगिड़ (5 विकेट) जिम्मेदार थे। जवाब में, इंदौर के बल्लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा किया। ओपनर आयम वर्मा ने अपनी आक्रामक और अनुशासित बल्लेबाजी से दोहरा शतक जड़ते हुए 241 रन बनाए। उन्हें अंश बगड़िया (101) और लारिब अली (100) का शानदार सहयोग मिला, जिसकी बदौलत इंदौर ने 745/7 पर पारी घोषित की। 600 रनों के विशाल अंतर को पाटने के लिए उतरी शाहडोल की दूसरी पारी भी 133 रनों पर ढेर हो गई, जहाँ सचिन जांगिड़ ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लेते हुए मैच में कुल 10 विकेट पूरे किए। :: विष्णु भारद्वाज के स्पेल से चम्बल की रोमांचक जीत :: उज्जैन में हुए मुकाबले में चम्बल ने उज्जैन को 156 रनों के अंतर से हराकर 7 अंक प्राप्त किए। चम्बल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्ष बर्मन (105) के शतक की बदौलत 342 रन बनाए। जवाब में, उज्जैन की पहली पारी में देवांग व्यास (109) ने जुझारू शतक जड़ा। चम्बल ने दूसरी पारी 285/9 पर घोषित करके 381 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उज्जैन की दूसरी पारी 224 पर समाप्त हुई, जहाँ चम्बल के गेंदबाजों विष्णु भारद्वाज और सोमू सिकरवार ने 5-5 विकेट लेकर सभी 10 विकेट चटकाए। :: तीन मुकाबले ड्रॉ :: - भोपाल बनाम जबलपुर : भोपाल में खेला गया यह हाई-स्कोरिंग मैच ड्रॉ रहा, जहाँ भोपाल ने पहली पारी की बढ़त (3 अंक) ली। भोपाल ने शिवांश चतुर्वेदी (129) और प्रियांशु प्राण (105) के शतकों से 600/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। फॉलोऑन खेलते हुए, जबलपुर ने अजिंक्य मुले (100) तथा अंचित ठाकुर (100 नाबाद) के शतकों की बदौलत मैच को बचा लिया और 1 अंक हासिल किया। - ग्वालियर बनाम रीवा : इंदौर में हुए इस कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में रीवा ने पहली पारी की मामूली बढ़त (1 रन) के आधार पर 3 अंक हासिल किए। ग्वालियर ने पहली पारी में पार्थ चौधरी (88) और शौर्य पचौरी (80) के योगदान से 250 रन बनाए। दूसरी पारी में रीवा के सागर प्रताप (83) और अनंत वर्मा (69) ने संघर्ष करते हुए टीम को हार से बचाया और मैच ड्रॉ करा दिया। - सागर बनाम नर्मदापुरम् : रतलाम में, नर्मदापुरम् ने पहली पारी की बढ़त (3 अंक) लेकर सागर के खिलाफ मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। नर्मदापुरम् ने पहली पारी में अथर्व महाजन (102) और आदर्श दुबे (91) के दम पर 502 रन बनाए। सागर की दूसरी पारी में अविरल सिंह (90) और आर्यन पांडे (92) ने कड़ा संघर्ष करते हुए मैच को ड्रॉ कराया। प्रकाश/12 दिसम्बर 2025