राज्य
12-Dec-2025


* एएसडी सूची जारी, मतदाताओं को फॉर्म-6 और फॉर्म-8 के जरिए नाम दर्ज कराने या संशोधन कराने का अवसर गांधीनगर (ईएमएस)| मतदाता सूची के विशेष सघन सुधार (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत गुजरात के सभी 182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गणना चरण का 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस चरण के अंतिम दिनों में प्रत्येक विधानसभा सीट के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) द्वारा स्थानीय अग्रणी नागरिकों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ बैठक कर अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। यह सूची संबंधित कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारियों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित कर दी गई है। जिन मतदाताओं के नाम उनके भाग में इस एएसडी सूची में शामिल हैं, वे अपना नाम वर्तमान निवास वाले विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ को दे सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम अनुपस्थित/स्थानांतरित सूची में नहीं हैं, लेकिन वे अपने पुराने पते से स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हों, या मतदाता सूची में दर्ज किसी विवरण में संशोधन कराना चाहते हों, वे फॉर्म नंबर 8 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ को सौंप सकते हैं। सतीश/12 दिसंबर