मुंबई, (ईएमएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत के मामले की बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने घोषणा की है कि कुछ रिपोर्ट अभी उपलब्ध नहीं होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है। कोर्ट ने कहा कि मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट के बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता। मुंबई पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज किया था कि दिशा की मौत 8 जून, 2020 को मलाड में एक एलीट सोसाइटी की ऊंची मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। जांच के दौरान मिली अन्य जानकारी के आधार पर, पुलिस ने बाद में दिशा के आत्महत्या करने की आशंका जताई थी। लेकिन दिशा मामले से संबंधित कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। कोर्ट ने इस मामले में नाराजगी जताई और दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गंभीर आरोप लगाए हैं। याचिका में दावा किया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप और हत्या की गई थी। मामला तुरंत दर्ज किया जाना चाहिए, जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए, कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसके मद्देनजर न्यायाधीश अजय गडकरी और न्यायाधीश रंजीतसिंह भोसले ने निर्देश दिया कि दिशा प्रकरण केस से जुड़ी सभी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा की जाए। स्वेता/संतोष झा- १२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस