यवतमाल, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के यवतमाल शहर के अवधूतवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस निरीक्षक को एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक का नाम नरेश रणधीर है। रणधीर ने उधार दिए पैसे वापस दिलाने के बदले रिश्वत मांगी थी। रिश्वत मामले में हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही इससे पता चलता है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने एक दोस्त से दूसरे दोस्त को छह महीने के लिए 10 लाख रुपये दिलवाए थे। लेकिन, समय खत्म होने के बाद भी संबंधित दोस्त ने पैसे वापस नहीं किए। इस मामले में शिकायतकर्ता ने 10 दिसंबर को अवधूतवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर ने पैसे वापस दिलाने के बदले 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता अमरावती एसीबी से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को किए गए पड़ताल में पता चला कि रणधीर 3 लाख रुपये लेने के लिए तैयार हो गया था। दोपहर में अवधूतवाड़ी पुलिस स्टेशन में अपने ही दफ्तर में रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 1 लाख रुपये लेते समय एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। आरोपी नरेश रमेशराव रणधीर (52) मूल रूप से अमलनेर (जलगांव) निवासी हैं और अभी वे यवतमाल में काम कर रहे थे। संतोष झा- १२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस