- लोड बेयरिंग टेस्ट से तय की जाएगी उपयोगिता कोरबा (ईएमएस) राजमार्ग उरगा-बलौदा-सीपत रोड पर हसदेव नदी का कुदुरमाल पुल 14 दिन से बंद है। पुल के स्लैब 8 इंच धंसने ने भारी वाहनों के लिए आवाजाही लायक नहीं रह गया है। अब प्रशासन ने लोड बेयरिंग टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इससे पुल की उपयोगिता तय होगी। वहीं दूसरी ओर नया पुल बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। कुदुरमाल पुल पर आवाजाही बंद होने का असर शहर पर पड़ रहा है। भारी वाहन रिंग रोड से होकर आवाजाही कर रहे हैं। इससे रिंग रोड के तीन पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। कलेक्टर अजीत वसंत ने पुल का निरीक्षण करने के बाद लोड बेयरिंग टेस्ट करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें सेतु निर्माण, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियरों को शामिल किया गया है। सेतु निर्माण ने टेस्ट करने आईटी कॉलेज को डिमांड नोट देने पत्र लिखा है। सिविल विभाग के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से निजी एजेंसी से टेस्ट कराना होगा। सेतु निर्माण ने कुदुरमाल में नया पुल बजट में शामिल करने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है। लोड टेस्टिंग के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही होगी कि नहीं, यह तय नहीं है। फिलहाल इंजीनियरों का कहना है कि पुल पर आवाजाही संभव नहीं लग रही है। 13 दिसंबर / मित्तल