क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बोरी में बंद एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने बोरी से बाहर लटकता हुआ एक हाथ देखा, जिसके बाद तत्काल डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज क्षेत्र अत्यंत व्यस्त इलाका है, जहां रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में इस तरह शव मिलने से पुलिस भी हैरान है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर पहलू से गंभीरता से जांच करने और जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।