इन्दौर (ईएमएस) बड़े बकायादारों के खिलाफ वसूली कार्रवाई हेतु सख्त इन्दौर नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने एरोप्लेन रेस्टोरेंट को सील कर दिया। के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर ताले जड़े। निगम राजस्व विभाग के एआरओ मयंक जैन और रेवेन्यू इंस्पेक्टर रियाज अंसारी ने कार्रवाई करते करीब 29 लाख का टैक्स बकाया होने पर स्कीम नंबर 159 स्थित क्यू सर हंक टेक्नोलाजी प्रालि एरोप्लेन रेस्टोरेंट को सील कर दिया। अंसारी के अनुसार आज आयोजित लोक अदालत के पश्चात खजराना क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा राशि के बड़े बकायादारों की सूची बनाकर अलग-अलग चौराहों पर लगाई जाएगी। ज्ञात हो कि कल भी निगम अधिकारियों ने निगमायुक्त के निर्देश पर निगम के बड़े बकायादारों की एक सूची राजबाड़ा पर लगाई थी।