राज्य
13-Dec-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर चुनाव आयोग और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा SIR की समय-सीमा बढ़ाए जाने से आशंका है कि मंत्री अधिकारीयों पर दबाव बनाकर फर्जीवाड़ा करवाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री मैनपुरी गए, मुख्यमंत्री मुरादाबाद पहुंचे और मंत्रियों की ड्यूटी लगाकर अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों को छिपाने के लिए कहा जाता है कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है, ताकि अखबारों में खबर न छपे। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है और सबूत भी दिए हैं कि मंत्री SIR पर चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद अगले ही दिन अखबारों में इसका खंडन छपवाया गया। रामगोपाल यादव ने कहा कि यह सब गड़बड़ी करने की तैयारी है, लेकिन सपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क हैं और कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे। इंडिगो एयरलाइंस के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के बाद पायलटों को साप्ताहिक अवकाश दिया गया, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसी दूसरी बड़ी एयरलाइंस को फायदा पहुंचाना चाहती है। उनका कहना था कि जिस एयरलाइंस को टाटा ने खरीदा है, उसे आगे चलकर अडानी को फायदा पहुंचाने की मंशा है और एक खास कॉरपोरेट समूह को लाभ दिलाने की कोशिश हो रही है। सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को लेकर उठे सवालों पर रामगोपाल यादव ने कहा कि यह बेहद छोटा और निराधार आरोप है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाने वाले लोग बेहद मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही एक तरह की आपात स्थिति लागू है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर कोई किसी के खिलाफ गाली दे, तो कार्रवाई नहीं होती, लेकिन अगर किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के खिलाफ एक शब्द भी बोल दिया जाए तो तुरंत मुकदमा दर्ज हो जाता है। कफ सिरप मामले पर बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि असली आरोपियों पर कभी कार्रवाई नहीं हो सकती और सिर्फ मामले को दिखावे के तौर पर उछाला जा रहा है।