राज्य
13-Dec-2025
...


बेटे के थे महिला से अवैध संबंध, जमीन और मकान करना चाहता था उसके नाम - बदनामी से बचने और और जायदाद बचाने के लिये पिता बन गया हैवान भोपाल/मंदसौर(ईएमएस)। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके में हुई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की बेरहमी से हत्या किये जाने का आखिरका पुलिस ने 6 महीने की लगातार कोशिश के बाद खुलासा कर दिया है। राजफाश होने पर शहर भर में हैरानी फैल गई, क्योंकि हत्याकांड का मास्टरमांइड कोई और नही बल्कि मृतक भाजपा नेता का पिता दौलतराम धाकड़ ही निकला। उसने ही बेटे की हत्या के लिये चार आरोपियो को पॉच लाख की सुपारी दी थी। - यह था मामला बीती 18 जुलाई 2025 की सुबह हिंगोरिया बड़ा निवासी कंवरलाल धाकड़ ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था की उसके रिश्तेदार श्यामलाल (45) का शव घर की दूसरी मंजिल पर उसके कमरे में पलंग पर पड़ा था। पुलिस जॉच के दौरान सामने आया की मृतक के सिर, गर्दन और कान के बाएं हिस्से पर धारदार हथियार के कई वार कर उसकी हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम रिर्पोट मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु की गई। * पहले सामने आई महिला से अवैध संबध और मकान उसके नाम करने की बात पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला की मृतक श्यामलाल कि गांव की ही रहने वाली एक महिला से नजदीकियां एक महिला से थी, और वह कुछ जमीन और मकान उस महिला के नाम करने की योजना बना रहा था। उसके इस फैसले को लेकर परिवार के बीच अनबन चल रही थी। वहीं यह बात भी सामने आई की श्यामलाल का पर्सनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे समाज में परिवार की बदनामी होने का डर था। बेटे श्यामलाल को लेकर चल रही इन बातो से पिता दौलतराम खासे नाराज थे। पिता को डर था, की बेटा श्यामलाल अपनी सारी संपत्ति उस महिला के नाम न कर दे। इस बात को लेकर दौलतराम काफी परेशान रहने लगे थे। * बदनामी से बचने और जायदाद बचाने लिया भयानक फैसला हत्या किये जाने का एक सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने जॉच का दायरा बढ़ाया। आगे की पड़ताल में सामने आया की पिता दौलतराम धाकड़ ने बेटे श्यामलाल हो रास्ते से हटाने का भयानक फैसला कर लिया। इसके लिये उसने आरोपी गोपाल धाकड़, रंगलाल बाछड़ा, सुमित बाछड़ा और अटलु बाछड़ा को पॉच लाख की सुपारी दी। बाद में आरोपियो के साथ बनाई गई योजना के मुताबिक 17 जुलाई की रात, आरोपियों ने सुमित और अटलु के नेतृत्व में श्यामलाल के घर में घुसकर कुल्हाड़ी और चाकू से कई वार करके श्यामलाल की हत्या कर दी और फरार हो गये। * ऐसे पकड़ में आये आरोपी इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की वही , सीसीटीवी फुटेज और गांव आने-जाने वाले लोगों की जानकारी जुटाई। आखिरकार 6 महीनो की लगातार कोशिशो के बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने पिता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 13 दिसंबर