राज्य
13-Dec-2025
...


- महाराष्ट्र से केला भरकर आगरा जा रहे - हाईवे एम्बुलेंस ने मलबे से निकाला शव गुना (ईएमएस)| नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत शाम धरनावदा थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर दो ट्रकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक शख्स की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगरा जा रहा था ट्रक, रास्ते में हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक महाराष्ट्र से केला लोड करके उत्तर प्रदेश के आगरा की ओर जा रहा था। रूठियाई और देहरी के बीच अचानक सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से इसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक पर तैनात हेल्पर माताप्रसाद (55) पुत्र मेवाराम ठाकुर निवासी आगरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक जितेंद्र निवासी गढ़ी (आगरा) को गंभीर चोटें आई हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल हादसे के तुरंत बाद हाईवे एम्बुलेंस 1033 की टीम मौके पर पहुंची। पैरामेडिकल चिकित्सक संतोष रघुवंशी और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, माताप्रसाद को बचाया नहीं जा सका। शनिवार सुबह परिजनों के गुना पहुंचने पर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों ट्रकों की भिड़ंत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। हाईवे पर मलबे और ट्रकों के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे बाद में सुचारू कराया गया। - सीताराम नाटानी