क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


- तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियो की तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने ओ.जी. गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के दौरान उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गये तस्कर के पास से ओ जी गांजा, दोपहिया वाहन, मोबाइल सहित 2 लाख 15 हजार का माल जप्त किया गया है। एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि मीनाक्षी प्लानेट सिटी कॉलोनी, कटारा हिल्स के पास एक संदिग्ध युवक ओ.जी. गांजा लेकर खड़ा है, और उसके उसे ठिकाने लगाने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। खबर मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ पर उसकी पहचान सुभाष परमार पिता पर्वत सिंह परमार (21), निवासी राम मंदिर के पास, ग्राम रतनपुर, मिसरोद के रुप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर 11 छोटी-छोटी पन्नियों में रखा 10.28 ग्राम ओ.जी. गांजा बरामद किया गया। टीम ने आरोपी का मोबाइल और गांजा तस्करी में की गई बाइक भी जप्त कर ली। अधिकारियो ने बताया की पूछताछ के दौरान आरोपी से गांजा बेचने और खरदीने वाले अन्य आरोपियो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियो की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी सुभाष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुभाष परमार के खिलाफ थाना मिसरोद में एक अपराधिक प्रकरण पू्र्व से दर्ज है। * क्या होता है ओ.जी. गांजा ओजी गांजा का मतलब आमतौर पर ओरिजनल गैग्सटर या ओरिजनल से होता है, जो गांजे की एक खास और उच्च गुणवत्ता वाली किस्म को दर्शाता है। गांजे की यह किस्म अपने शक्तिशाली प्रभाव और खास स्वाद के लिए जानी जाती है। यह उस मूल और प्रामाणिक स्ट्रेन का एक शुद्ध रूप है, जो गांजा की दुनिया में गुणवत्ता और शक्ति का प्रतीक है। ओरिजनल शब्द यह दर्शाता है, कि यह स्ट्रेन मूल है, और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो इसकी ताकत और गुणवत्ता को बढ़ाता है। इस किस्म में नशीले पदार्थ की एक विशेषता यह भी होती है की यह आमतौर पर टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल की उच्च मात्रा के कारण बहुत शक्तिशाली होता है। यानि की ओ.जी. गांजा उच्च गुणवत्ता का प्रतीक है, जो गांजे के शौकीनों के बीच बहुत पसंद किया जाता है। जुनेद / 13 दिसंबर