क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने विधानसभा में घुसकर चंदन का पेड़ काटने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीती 4 दिसंबर 25 को फरियादी कैलाश गिन्नौरे सहायक सुरक्षा अधिकारी म.प्र. विधानसभा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि विधानसभा के पश्चिमी द्वार के पास अंबेडकर मूर्ति एवं मंदिर परिसर के बीच खडे हुये चंदन के पेड को 3-4 दिसंबर की रात को अज्ञात आरोपियो द्वारा काटा गया है। शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर आरोपियो का सुराग जुटाने के लिये थाना अरेरा हिल्स और एमपी नगर की संयुक्त टीम बनाई गई । टीम ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, संदेही आरोपियो की मोबाईल लोकेशन, सीडीआर सहित अन्य तकनीकी बिंदुओ की बारीकी से पड़ताल की। आाखिरकार टीम ने संदेहियो की पहचान जुटाई जो ग्राम हकीपुर थाना जावरा जिला सीहोर और हाऊसिंग बोर्ड कालोनी व मेवाती डेरा निशातपुरा भोपाल के निकले। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अनीस खान पिता बाबू खान (23) निवासी ग्राम बर्रई थाना कटारा हिल्स, सादिक खां पिता छोटे खां (23) निवासी ग्राम हकीमपुर थाना जावर जिला सीहोर और असलम पिता भाल खां मेवाती (52) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियो ने विधानसभा परिसर में घुसकर पेड़ काटने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पेड काटने की आरी, लकडी काटने की कुल्हाडी और लोहा काटने की आरी जप्त की है। वहीं मामले में आरोपियो द्वारा विधानसभा परिसर के अन्दर रात के समय बाउंन्ड्री काटकर चोरी करने पर धारा 331(3),303(5) बीएनएस का ईजाफा किया गया है। पुलिस ने बताया की आरोपी अनीस के खिलाफ पूर्व से भी चंदन चोरी करने के मामले कई थानो में दर्ज है। जुनेद / 13 दिसंबर