- घायल हालत में मृतक सो गया था सड़क पर, सुबह मृत मिला - पीएम रिर्पोट में हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर इलाके में टेंट हाउस में ड्रायवरी करने वाले युवक की उसके साथी ने डंडे से मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक और वह दोस्त थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय कैलाश यादव ड्रायवरी था, और निजी वाहन चलाता था। मोहल्ले में ही रहने वाले राहुल बाडेकर से उसकी दोस्ती थी। राहुल शादी-विवाह समारोह के तंदूर लगाने का काम करता था। दोनों को शराब पीने का शौक था, और वह अक्सर ही साथ में बैठकर शराब पीते थे। बीती 9 नवंबर टेंट हाउस में संचालक का जन्मदिन था। जहां टेंट हाउस के कर्मचारियों ने पार्टी करने के बाद शराव भी पी थी। शराब पीने के दौरान कैलाश का दूसरे कर्मचारी राहुल से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान गुस्साये कैलाश ने राहुल को पास पड़ी लकड़ी उठाकर मार दिया था। इससे गुस्सा होकर राहुल ने कैलाश की डंडे से पिटाई कर दी थी। बाद में बीच-बचाव और समझाइश के बाद झगड़ा शांत हो गया था। बाद में कैलाश घर ना जाते हुए सड़क पर ही सो गया था, बाद में एक रहगीर ने उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा देख पुलिस के साथ 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत की पुष्टि सिर में आई गंभीर चोट के कारण होना सामने आया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आगे की जॉच शुरु की और सारा खुलासा होने पर देर रात ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 13 दिसंबर