क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस सह सद्भावना शिविर के दूसरे दिन उत्साह और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस ध्वजारोहण एवं रेडक्रॉस गीत के साथ की गई। शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे (आईएएस, सेवा निवृत्त) तथा जनरल सेक्रेटरी श्री रामेंद्र सिंह ने जूनियर रेडक्रॉस के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं काउंसलरों को प्राथमिक उपचार की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना या आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर कैसे उसकी जान बचाई जा सकती है। डॉ. कुमरे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा कई बार जोश में होश खो बैठता है, जिससे अनैतिक कार्य हो जाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हर परिस्थिति में धैर्य, संयम और समझदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज में व्यक्ति का सम्मान उसके आचरण और व्यक्तित्व से पहचाना जाता है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को शिविर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना है, जिसे लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जिला रेडक्रॉस शाखा गुना के सचिव डॉ.रामवीर सिंह रघुवंशी ने सभी से रक्तदान का निवेदन किया उक्त अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री दिलीप सक्सेना श्री अत्री जी, श्री हरि दत्त शर्मा,प्रोफेसर सतीश चतुर्वेदी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के कई लोग उपस्थित रहे। ईएमएस/13/12/2025