सागर (ईएमएस)। सागर जिले के ग्राम हनौता कलां में थाना सुरखी अंतर्गत के दो कृषक भाइयों—शंकर राठौर और बारेलाल राठौर—ने पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपकर गांव के ही तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदकों ने अनावेदकगण दुर्गेश चढ़ार, रवि चढ़ार और श्रीमती देवी चढ़ार पर लगातार दुर्व्यवहार करने और उनकी राह रोककर धमकाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सुरखी थाना पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही और केवल औपचारिकता निभाते हुए एनसीआर दर्ज कर रही है। आवेदक शंकर राठौर के अनुसार वे खेती किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग दो माह पहले वे अपने खेत से गेहूं ट्रैक्टर में भरकर घर लौट रहे थे। रास्ते में अनावेदकगण का मकान अधिक जगह घेरकर बना हुआ है। संकरे रास्ते से ट्रैक्टर निकालते समय अनजाने में उनके चबूतरे का एक पत्थर निकल गया। शंकर ने तुरंत माफी मांगी और पत्थर वापस लगाने की बात भी कही। इसके बावजूद अनावेदकगण ने कथित रूप से उनके साथ अभद्रता की और मां-बहन की गालियां देते हुए विवाद बढ़ा दिया।ज्ञापन के अनुसार जब शंकर ने विरोध किया, तो अनावेदकगण लाठी-डंडों से हमला करने के लिए दौड़े। किसी तरह वे जान बचाकर घर पहुंचे और परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद 12 दिसंबर को वे सुरखी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन आवेदकों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और केवल एनसीआर दर्ज कर दी, जबकि घटना के अनुसार उचित धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया जाना चाहिए था। आवेदकों ने यह भी बताया कि अनावेदकगण के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत एक मामला न्यायालय में लंबित है। आरोप है कि उक्त मामला वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है और इसके बदले बड़ी राशि की मांग की जा रही है। पैसे देने से इनकार करने पर अनावेदकगण उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। आवेदकों का कहना है कि आए दिन उनके आने-जाने के रास्ते में रुकावटें पैदा की जा रही हैं, जिससे उनका जीवन असुरक्षित हो गया है। ज्ञापन में राठौर भाइयों ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि अनावेदकगण के विरुद्ध उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि किसी गंभीर घटना को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। निखिल सोधिया/ईएमएस/13/12/2025