क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । पूर्वोत्तर रेलवे, मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी, रेल कर्मचारियों के बच्चों के समग्र विकास के में सराहनीय योगदान दे रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल की लहरतारा स्थित रेलवे अधिकारी कॉलोनी में निष्प्रयोज्य भूमि की व्यापक साफ-सफाई कर जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के लिए खेल का मैदान और खेलने के लिए विशेष खेल उपकरण लगाकर पार्क का स्वरूप दिया गया है। मंडल महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन द्वारा इस पार्क का शुभारम्भ बच्चों के साथ फलक अनावरण कर एवं फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की संयुक्त सचिव जागृति सिंह,कोषाध्यक्ष मधूलिका सिंह,सदस्याओं में मौसमी चौधरी, वर्तिका, सरिता केशरवानी, प्रतिमा, दीपाली, श्वेता, शालिनी अवस्थी, गायत्री, राशिका, तनु तथा रेलवे कालोनी के बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए अध्यक्षा जैन ने बताया की इस पार्क में छोटे बच्चों के लिए खेलने के लिये विभिन्न प्रकार के झूलों व्यवस्था है। इस पार्क में कर्मचारियों,वरिष्ठ नागरिकों व बुजुगों के लिए मॉर्निंग वॉक ट्रैक समेत विश्राम की व्यवस्था है। यह पार्क अधिकारी कॉलोनी के वासियों के लिए एक नई पहचान बनेगा और उन्हें प्रकृति के करीब रहने का अवसर देगा। इस पार्क में जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के लिए खेल का मैदान और खेलने के लिए विशेष खेल उपकरण लगाये गए हैं। पार्क में विभिन्न प्रकार के फूल और पौधे भी लगाए गए हैं, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। पर्यावरण के अनुकूल कूड़ेदान और पर्याप्त बैठने की व्यवस्था भी की गई है। पार्क में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों से अपील की है पार्क के उद्घाटन के बाद इसकी स्वच्छता और रख रखाव का ध्यान रखें तभी यह पार्क लम्बे समय तक आपको लाभान्वित करेगा । डॉ नरसिंह राम/13 दिसंबर2025