सूरजपुर(ईएमएस)। जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान विफल निवासी भटगांव, भोल सिंह निवासी ग्राम डेडरी और वेद सिंह निवासी बेल्टिकरी भूमिहारपारा के रूप में हुई है। घायल मजदूर सुरेन्द्र निवासी रामनगर का अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे कोल्ड स्टोरेज परिसर में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान चार मजदूरों पर अचानक दीवार गिर गई। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि इलाज के दौरान एक अन्य मजदूर ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।