राज्य
13-Dec-2025
...


:: पहली बार सजेगी प्रभु पार्श्वनाथ के दस भावों की दस जीवंत झाँकियाँ; भव्य भक्ति संगीत कंसर्ट भी :: इंदौर (ईएमएस)। नवरत्न परिवार इंदौर के तत्वावधान में जैन श्वेताम्बर नया मंदिर ट्रस्ट एवं जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ की मेजबानी में रविवार, 14 दिसंबर को पौष दशमी के पावन अवसर पर पार्श्व जन्म कल्याणक महोत्सव का एक अनूठा और भव्य आयोजन होने जा रहा है। एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग पर शाम 7 से रात 10 बजे तक यह महोत्सव चलेगा। आयोजन का मुख्य आकर्षण पहली बार सजी दस जीवंत झाँकियाँ होंगी, जिनमें प्रभु पार्श्वनाथ के दस भावों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही, भक्ति संगीत का एक लाइव कंसर्ट भी संजोया गया है। आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक ललित सी. जैन, मनीष सुराणा, प्रीतेश ओस्तवाल, शैलेन्द्र नाहर एवं दीपक सुराणा तथा मालवा महासंघ के दिलसुखराज कटारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम नागेश्वर पार्श्व प्रभु के प्रत्यक्ष दर्शन का एक दुर्लभ प्रसंग होगा। इस अवसर पर भक्तों को प्रभु पार्श्वनाथ को झूले में विराजित कर झुलाने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा। बड़ी संख्या में समाज बंधु इस अनूठे महोत्सव के साक्षी बनेंगे। महोत्सव में भक्ति संगीत के लाइव कंसर्ट में सुश्री अदिति कोठारी, खैरागढ़ के संभव लुनिया, मंदसौर के आशीष मराठा और इंदौर की मोक्षा सुराणा अपनी भक्ति भाव से भरपूर संगीतमय प्रस्तुतियाँ देंगी। सूत्रधार मोहनखेड़ा के देवेश जैन होंगे, और मंच संचालन सचिन जैन करेंगे। यह आयोजन इंदौर के जैन समाज के लिए आस्था और भक्ति का एक अविस्मरणीय संगम होगा। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025