राज्य
13-Dec-2025
...


:: तीन कोच को 1-1 लाख रू.; खिलाड़ियों की शिक्षा और कोचिंग का खर्च भी उठाएगी राज्य सरकार :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। ब्लाइंड विमेंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मध्यप्रदेश की तीन महिला खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में इन विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसमें मध्यप्रदेश की तीन प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल थीं: ऑलराउंडर सुनीता सराठे (नर्मदापुरम) और सुषमा पटेल (दमोह), तथा बैट्समेन/विकेटकीपर दुर्गा येवले (बैतूल)। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन तीनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। यह राशि 10-10 लाख नगद और 15-15 लाख फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, तीनों महिला खिलाड़ियों की आगामी पढ़ाई और कोचिंग का संपूर्ण व्यय भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के कोच - सोनु गोलकर, ओमप्रकाश पाल और दीपक पाहड़े को भी उनके योगदान के लिए 1-1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और कोच को ट्रॉफी और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। यह घोषणा राज्य सरकार की खिलाड़ियों को समर्थन देने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025