:: बिना लाइसेंस की पार्टी पर भी शिकंजा :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने गत दिवस दो अलग-अलग कार्यवाहियों में ₹77 हजार रुपये से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा एवं एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पहली कार्रवाई में, कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने अभिलाषा नगर चौराहा, नेमावर रोड पर एक दोपहिया वाहन (MP09 VD1677) को रोका। वाहन मालिक, विक्की शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से गत्ते की पेटी में 50 पाव अवैध देशी मदिरा बरामद हुई। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत 43 हजार 750 रुपये है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। दूसरी महत्वपूर्ण कार्रवाई निपानिया क्षेत्र स्थित पिनैकल ड्रिम बिल्डिंग में हुई। क्षेत्रीय रहवासियों की शिकायत पर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रीति चौबे और सी. के. साहू के नेतृत्व में टीम ने एक फ्लैट में चल रही बिना लाइसेंस की पार्टी पर दबिश दी। मौके से 20 बोतल विदेशी मदिरा (व्हिस्की) जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 33 हजार 500 रुपये है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की संबंधित धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025