:: भारतीय मुद्रा परिषद के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य सचिव जयेश रंजन ने किया विमोचन :: इंदौर (ईएमएस)। भारतीय मुद्रा परिषद वाराणसी का 107वां वार्षिक अधिवेशन 11-12 दिसम्बर को तेलंगाना, हैदराबाद के हेरिटेज भवन पर संपन्न हुआ। इस आयोजन के दौरान, 12 दिसम्बर को इंदौर के प्रख्यात मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा आदित्य की हिंदी पुस्तक ‘मुद्रा’ का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव जयेश रंजन (आईएएस) ने किया। तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अनेक नामी मुद्रा संग्राहक एवं तेलंगाना राज्य के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। व्याख्यान और सम्मान कार्यक्रम में गिरीश शर्मा ने भारतीय पुरातत्व मुद्राओं पर प्रोजेक्टर की मदद से प्राचीन सिक्कों का प्रदर्शन करते हुए एक दिलचस्प व्याख्यान भी दिया। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजा रेड्डी, डेक्कन हेरिटेज के अध्यक्ष नंदकुमार, डॉ. प्रशांत कुलकर्णी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह उल्लेखनीय है कि गिरीश शर्मा को अब तक 32 जीवन गौरव सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र : हैदराबाद के हेरिटेज भवन में तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव जयेश रंजन इंदौर के मुद्रा संग्राहक गिरीश शर्मा की हिंदी पुस्तक ‘मुद्रा’ का विमोचन करते हुए।