*सांसद खेल महोत्सव 2025” के अंतर्गत जिला स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ* बड़वानी (ईएमएस)। *बड़वानी :* “सांसद खेल महोत्सव 2025” के अंतर्गत बड़वानी में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता का लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित एवं आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि “फिट युवा – विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सांसद श्री पटेल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ यह जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी विकसित करता है। सांसद खेल महोत्सव युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान कर रहा है और खेल संस्कृति को सुदृढ़ कर रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्री रविंद्र कुलकर्णी, खेल महोत्सव संयोजक श्री सचिन चौहान, श्री जगदीश धनगर, श्री मोहन गोले, श्री राम जी यादव, श्री प्रभु यादव, श्री ईश्वर यादव, श्री संतोष राठौड़, श्री निशात पवार, श्री सुखदेव पाटीदार, श्री लाखन पटेल, श्री अभिषेक दीक्षित सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी खिलाड़ी, खेल शिक्षक एवं दर्शक उपस्थित रहे।सक्षमता के साथ इच्छाशक्ति हमें सतत कार्य के लिए प्रेरित करती हैं: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार जैन ! हेमंत / ईएमएस / 13 दिसम्बर 2025