राज्य
13-Dec-2025
...


:: महेश बंसल ने 101 पौधों से सजाई छत, 325 फोटो से श्रृंगारित है 128 पन्नों की यह पुस्तक :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के पुष्प एवं पर्यावरण प्रेमी महेश बंसल द्वारा अपने मनीष बाग स्थित निवास आशादीप की छत पर संजोए गए टेरेस गार्डन पर आधारित विश्व की पहली कॉफ़ी टेबल बुक पुष्पगंगा का लोकार्पण आज किया जाएगा। बंसल ने अपनी छत पर 101 फूलों के पौधे लगाकर यह छत उद्यान तैयार किया है। लोकार्पण समारोह 128 पृष्ठों की यह पुस्तक फूलों के 325 फोटो से श्रृंगारित है और इसका वजन करीब 930 ग्राम है। पुस्तक का लोकार्पण रविवार 14 दिसम्बर को अपराह्न 4 बजे निपानिया, कोकिलाबेन अम्बानी हॉस्पिटल के पास स्थित एक होटल पर किया जाएगा। मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण विभाग के इंदौर एवं उज्जैन संभाग के डिप्टी कमिश्नर एवं पर्यावरणविद ब्रजेश चंद्र पांडे समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कलाकर्मी पंकज अग्रवाल विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम में लेखक की बागवानी दिनचर्या पर आधारित लघु फिल्म पुष्प पथिक एवं किताब के पन्नों का प्रदर्शन भी होगा। लेखक एवं समीक्षक अशोक जोशी इस पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत करेंगे। खास बात इस आयोजन की खास बात यह है कि महेश बंसल ने अपने माली बब्बू भैया और सहायक लोकेश कुमार को भी विशेष अतिथि के रूप में सहभागी बनाने का निर्णय लिया है। समारोह के बाद अतिथियों को पुस्तक की प्रति के साथ पुष्प गणेश का पौधा भी सप्रेम भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम की सूत्रधार श्रीमती दिव्या वेदा होंगी। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025