राज्य
13-Dec-2025
...


:: नेशनल लोक अदालत में ₹82.65 लाख के रिकॉर्ड अवॉर्ड पारित; 78 प्रकरणों में त्वरित न्याय सुनिश्चित :: इंदौर (ईएमएस)। उपभोक्ताओं को त्वरित और प्रभावी न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में आयोजित नेशनल लोक अदालत अत्यंत शानदार ढंग से सम्पन्न हुई। यह आयोजन लंबित उपभोक्ता विवादों के निपटारे के लिए न्यायिक प्रणाली की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग क्रमांक-2, इंदौर के अध्यक्ष विकास राय ने जानकारी दी कि शनिवार को आयोजित इस ऐतिहासिक लोक अदालत के माध्यम से मुख्य जिला उपभोक्ता आयोग क्रमांक-2, इंदौर में 37 प्रकरणों, सम्बद्ध जिला आयोग क्रमांक-1, इंदौर में 38 प्रकरणों, और जिला आयोग, मण्डलेश्वर में 03 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार, कुल 78 प्रकरणों का समाधान न केवल रिकॉर्ड समय में, बल्कि पूर्ण आपसी राजीनामे के आधार पर किया गया। इन सफलतापूर्वक निपटाए गए मामलों में हितग्राहियों के पक्ष में कुल 82 लाख 65 हजार 699 रुपये की भारी भरकम राशि के अवॉर्ड पारित किए गए। नेशनल लोक अदालत की यह सफलता प्रमाणित करती है कि त्वरित न्याय के लिए सुलह और समझौते का मार्ग अत्यंत सशक्त है, जिसने उपभोक्ताओं को लंबी कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति दिलाते हुए उनके अधिकारों की सुनिश्चितता की है। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025