मुंबई (ईएमएस)। इंडियन बॉक्स ऑफिस में बॉलीवुड फिल्म धुरंधर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म को अब 6 गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। फिल्ममेकर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद फिल्म की स्क्रीनिंग की परमिशन नहीं दी गई। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म धुरंधर 6 गल्फ देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलीज नहीं होगी। इन देशों की एथॉरिटी ने इसे एंटी पाकिस्तान बताते हुए रिलीज करने से इनकार किया है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है, यह आशंका पहले से ही थी कि ऐसा हो सकता है, क्योंकि फिल्म को ‘एंटी-पाकिस्तान फिल्म’ माना जा रहा है। टीम ने कोशिश तो की, लेकिन किसी भी देश ने फिल्म की थीम को मंजूरी नहीं दी। इसी वजह से ‘धुरंधर’ किसी भी गल्फ देश में रिलीज नहीं हुई। फिल्म में रणवीर सिंह ने खुफिया एजेंट का किरदार निभाया है, जो अंडरकवर होकर पाकिस्तान में मिशन पर जाते हैं। उनके साथ सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। वहीं अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर.माधवन भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म धुरंधर ने भारत में कुल 218 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि गुरुवार को फिल्म ने 29 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन (28.60 करोड़) से भी ज्यादा था। मौजूदा कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि सेकेंड वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म के किरदार और गाने लगातार चर्चा में हैं। फिल्म में रहमत डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना का हुक स्टेप भी काफी वायरल हो रहा है। सुदामा/ईएमएस 14 दिसंबर 2025