मनोरंजन
14-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने। इस फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान अवॉर्ड प्रेजेंटर भी थे। एक्टर ने इस फेस्टिवल के एक सेशन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने करियर, व्यक्तिगत अनुभवों और अपनी जर्नी के बदलते फेज पर बात की। यहां सलमान खान ने स्वीकार किया कि अब उनकी दुनिया सिर्फ काम, ट्रैवल और कुछ पुराने दोस्तों तक सीमित है। कुछ लोग जिन्हें वो करीबी मानते थे लेकिन वो अब उनकी लाइफ का हिस्सा नहीं हैं। इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताया है, जिनमें से काफी निकल गए हैं। अब सिर्फ 4-5 ही लोग मेरे साथ हैं।’ सेशन में उन्होंने आगे बताया कि पिछले कुछ सालों में उनका रूटीन अनुशासन से भरा रहा है। सलमान ने कहा- 25-26 साल हो गए हैं, मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया। घर से शूटिंग, शूटिंग से घर, एयरपोर्ट, होटल... बस इतना ही। यह मेरी जिंदगी है। हालांकि, उन्हें इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। इस डेडिकेशन के पीछे फैंस से मिलने वाला प्यार उनके लिए मोटिवेशन बनता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- इतनी इज्जत और प्यार मिलता है, उसी के लिए मेहनत करता हूं। सुदामा/ईएमएस 14 दिसंबर 2025