रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से नवनिर्मित विधानसभा भवन में शुरू हो रहा है। चार दिवसीय यह सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन शुरुआत से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान के संकेत मिल गए हैं। पहले दिन सदन में ‘विजन 2047’ पर चर्चा प्रस्तावित है, मगर कांग्रेस ने इसमें भाग न लेने और पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। शीतकालीन सत्र के दौरान कुल चार बैठकें होंगी। विधानसभा को 628 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जिनमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। खास बात यह है कि 99 प्रतिशत से अधिक प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 48 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, एक लोक महत्व का विषय, 9 अशासकीय संकल्प, 4 शून्यकाल और 77 याचिकाओं पर चर्चा प्रस्तावित है। 16 दिसंबर को सदन में अनुपूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसी दिन छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय) संशोधन विधेयक 2025 को पारित किए जाने की संभावना है। साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सत्र की रणनीति तय की गई। बैठक के बाद कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह ‘विजन 2047’ चर्चा का हिस्सा नहीं बनेगी। कांग्रेस के इस फैसले से सत्र के पहले ही दिन हंगामे के आसार बन गए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 दिसंबर 2025