राज्य
14-Dec-2025
...


- त्योहारी सीजन और बिजनेस ट्रैवल के चलते लिया फैसला भोपाल (ईएमएस)। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने बेंगलुरु-भोपाल-बेंगलुरु रूट पर अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का फैसला किया है। यह विशेष सेवा 14 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। इससे राजा भोज एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु के लिए हवाई कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। एयर इंडिया की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, अतिरिक्त फ्लाइट नंबर एआई 3391 दोपहर 2:30 बजे बेंगलुरु से भोपाल के लिए उड़ान भरेगी। वहीं वापसी में फ्लाइट नंबर एआई 3392 भोपाल से शाम 3:05 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। यह अतिरिक्त उड़ान सीमित अवधि के लिए शुरू की जा रही है, ताकि त्योहारी सीजन और बिजनेस ट्रैवल के चलते बढ़ी मांग को पूरा किया जा सके। फिलहाल इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस रोजाना दो फ्लाइट्स संचालित कर रही है। शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर यह संख्या तीन हो जाती है। अब एयर इंडिया की अतिरिक्त फ्लाइट जुडऩे से 14 से 19 दिसंबर के बीच भोपाल-बेंगलुरु रूट पर रोजाना कुल चार उड़ानें उपलब्ध रहेंगी, जिससे यात्रियों को टिकट और समय दोनों में सुविधा मिलेगी। विनोद / 14 दिसम्बर 25