क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


- मृतक की बहन का चल रहा था पति से विवाद - पत्नि को लेने ससुराल पहुंचा, उसी दौरान हो गई थी कहासुनी - आरोपी वापस गॉव गया चाकू लेकर आया और साले को उतार दिया मौत के घाट भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के गुनगा थाना क्षेत्र में बीती देर रात पारिवारिक विवाद के चलते गुस्साये जीजा ने चाकू से साले पर कातिलाना हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल साले को इलाज के लिये अस्पताल पहुचाया गया जहॉ उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खादमपुर में रहने वाला 18 वर्षीय अब्दुल उर्फ अब्दुल्ला खॉन ट्रक ड्रायवरी करता था। उसकी बहन की शादी रातीबड़ क्षेत्र के ग्राम डोबरा में रहने वाले भूरा खान से हुई थी। बीते काफी दिनो से उसकी बहन का अपने पति भूरा खान से विवाद चल रहा है। और वह करीब दो महीने से अपने मायके में रह रही थी। बीते दिन इसी बात को लेकर जीजा-साले के बीच फोन पर कहासुनी हो गई थी। इससे गुस्सा होकर रात में भूरा पत्नि को लेने अपने ससुराल पहुंचा। पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। इसे लेकर आरोपी और उसके ससुराल वालों के बीच एक बार फिर जमकर बहस हो गई। आरोपी जीजा ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए, इससे गुस्सा होकर अब्दुल ने भी जीजा के साथ दुर्व्यवाहर कर दिया। भुरा खॉन को लगता था, की साला अब्दूल उसकी पत्नि को बहकाकर उसका घर बिगाड़ रहा है। और उसी के कहने में आकर उसकी पत्नी साथ चलने के लिए राजी नहीं है। ससुराल से निकलने के बाद भूरा वापस अपने गॉव चला गया और वहॉ से चाकू लाकर अपने साले को तलाश करने लगा। कुछ घंटो बाद रात करीब 8 बजे भूरा का साला अब्दुल उर्फ अब्दुल्ला ससूराल के पास में ही अपने ट्रक में कुछ काम करता नजर आया। आरोपी जीजा ने अचानक ही चाकू से अब्दुल के गले, पेट, जांघ और पांव में कई घातक वार किये और उसके गंभीर रुप से घायल होने पर फरार हो गया। बताया गया है, की वारदात के समय अब्दूल के के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन डर के कारण कोई बीच में नहीं आया। बाद में घटना की खबर लगते ही मौक पर पहुंचे परिजनो ने अन्य लोगो की मदद से घायल को इलाज के लिये लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में कुछ घंटे चले इलाज के बाद अलसुबह करीब 4 बजे उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहॉ से पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौपं दिया गया। मामले में पुलिस आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 14 दिसंबर