जीवन साथी धार्मिक प्रवृत्ति का हों और एक दूसरे के परिवार को मान-सम्मान दें भोपाल (ईएमएस) । युवक-युवती परिचय सम्मलेन में बेबाकी के साथ प्रत्याशियों ने दे रहे अपना परिचय। परिचय सम्मेलन में आज दूसरे दिन अनेक शहरों एवं प्रदेशों से आए प्रत्याशियों ने बेबाकी के साथ अपना परिचय दिया। प्रत्याशियों ने परिचय में आपसी सामंजस के साथ विश्वास निभाकर रिश्ता निभाने वाले जीवन साथी पर जोर दिया। वहीं अभिभावकों ने गृह कार्य में दक्ष भारतीय संस्कृति और संस्कारों का सम्मान करने वाली बहू के साथ सबको साथ लेकर चलने वाले दामाद की बात कही। ये नजारा था अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन (टोंग्या जी वाला) जवाहर चौक स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में के परिचय मंच का। समिति के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुनील जैनविन ने बताया कि,अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन के मुखअतिथि खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवान दास सबनानी, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति रहे। आज रविवार होने के चलते सम्मेलन स्थल पर पैर रखने की जगह नही थी। सुबह से ही अभिभावकों और प्रत्याशियों का आना शुरु हो गया था। आज पहले चरण में लगभग 100 से अधिक प्रत्याशी आज अपना परिचय दिया। दिन भर रिश्तेदार नातेदार अभिभावकों की सहयोग के साथ रिश्ते की बात चलाते दिखे। दिनभर कुंडली मिलान के साथ चर्चा चलती रही,कुछ रिश्ते चर्चा आगे बढ़ा रहे हैं। वही कुछ रिश्ते फाइनल स्टेज पर हैं। रिश्तो के लिए परिचय पुस्तिका का अवलोकन करने के बाद प्रत्याशी और उनके अभिभावक संचार माध्यम से दूसरे देश में निवासरत आप्रवासी भारतीयों से भी चर्चारत देखें गये। इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दे रहे थे, मंच का संचालन डॉ.राजीव जैन के साथ डॉ. मोनिका जैन,कुमुद जैन,वृंदा प्रधान जैन,विधि जैन,सोनम जैन,रुपल भारिल्ल,रचना जैन,डाली जैन,समीक्षा जैन,राशि सिंघई और मान्या जैन, रेणु जैन और प्रीति जैन द्वारा युवक-युवती से बेबाकी के साथ उनके भावी जीवन साथी और पसंद के संबंध में जानकारी और परिवार के संबंध में सवाल पूछे। सम्मेलन स्थल पर रानी वोहरा,सीमा जैन,शशि टोंग्या ,आदित्य मनयां व महिलाओं की टीम लगातार युवतियों को मंच तक लाने के लिए सक्रिय रही और उनका आत्मविश्वास जागने के साथ अभिभावकों को समझाने का प्रयास करते हुईं देखी गई। वहीं,महिला मंडल की प्रीति टोंग्या,सीमा जैन,शशि टोंग्या,नीलम जैन,नैहा जैन और सविता मानिया सम्मेलन स्थल पर सक्रिय रही। सम्मेलन के महामंत्री इंजीनियर विनोद जैन ने बताया कि सम्मेलन में देश विदेश से प्रत्याशी आये हैं जो सरकारी नौकरी में है, प्राइवेट नौकरी में है तथा व्यवसाय का कार्य करते हैं। प्रत्याशियों ने इस परिचय सम्मेलन की तुलना स्वयंवर से भी की जहां सुयोग्य जीवन साथी की तलाश खत्म होती है। सम्मेलन में आज दूसरे दिन मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने मंच से अपना परिचय दिया। वहीं दूसरी और अभिभावक अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए जीवनसाथी की तलाश कर बच्चों को परिजनों से सार्थक पहल कर रिश्तों की बात करते देखे गए। कई परिजन मिलन पत्रिका से अपनी-मनपंसद लड़की और लड़के का बायोटाटा ढूंढ़ते देखे गए। इसलिए यह आयोजन देश का सर्वाधिक प्रविष्टियां और परिणाम देने वाला जैन परिचय सम्मेलन बन गया है। श्री जैन ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन के मुख्य संयोजक नरेन्द्र टोंग्या की टीम सक्रियता और पूरी टीम के सहयोग से सम्मेलन की व्यवस्थाओं को बेहतर करने का प्रयास किया गया है। मंच व पांडाल व्यवस्था के साथ साथ भोजन व्यवस्था को शानदार बनाने की कोशिश की गई है। -जीवन साथी धार्मिक प्रवृत्ति का हों सम्मेलन के मुख्य संयोजक नरेन्द्र टोंग्या ने बताया कि तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन दोपहर तक 800 युवक-युवती ही अपना-अपना परिचय दिया और युवक-युवतियों द्वारा अपने जीवन साथी के बारे में अपनी-अपनी इच्छा जाहिर कर अपना परिचय दिया। श्री जैनाविन ने बताया कि परिचय सम्मेलन से जुड़े युवक युवतियों ने अपनी इच्छा जाहिर कि जीवन साथी धार्मिक प्रवृत्ति का हों और एक दूसरे के परिवार को मान-सम्मान दें और कदम से कदम मिलाकर इस जीवनइस जीवन यात्रा को सार्थकतापूर्वक सफलता के साथ आगे बढ़ाएं, जो जीवन साथी समझदार होगा वह परिवार के विषय में धर्म के विषय में हर क्षेत्र में संतुलित होगा। सम्मेलन में अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या, महामंत्री इंजीनियर विनोद जैन, पीसी सेठी, अशोक जैन (आकृति) (स्मारिका पत्रिका के संपादक), नरेन्द्र टोंग्या, प्रमोद हिमांशु, रविन्द्र जैन (पत्रकार), विजय जैन (नुना), राकेश जैन (अनुपम)विजय बोहरा, अनिल जैन, अतुल जैन (एलआईसी), शिखरचंद्र जैन, आलोक जैन (सुभाष नगर),शैलेन्द्र माया,डॉ.पीके जैन, प्रशांत जैन, संजय जैन (मुंगावली)पंकज इंजीनियर, विजय मोदी, चंद्रकुमार जैन, राजीव जैन (सर), राजीव जैन (राज), वीरेन्द्र जैन (श्रीजी),दिनेश राजवंश, सुनील पटेल, सुबोध जैन (पुट्ठामिल) पधाधिकारी गण एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्तिथ रहे। ईएमएस/14 दिसंबर2025