क्षेत्रीय
वाराणसी (ईएमएस) । काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में नमो घाट पर रविवार को सांस्कृतिक संध्या में कजरी नृत्य की आलौकिक छटा देख मेहमान मंत्रमुग्ध हुए। चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में रविवार को पहली प्रस्तुति के रूप में वाराणसी पब्लिक स्कूल, लोहता के डांस पीजीटी कुमारी मान्या सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने कजरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस भव्य, आकर्षक एवं सुन्दर प्रस्तुति को तमिल संगमम में आये दर्शको ने खूब सराहा। इस रोचक प्रस्तुति को वाराणसी पब्लिक स्कूल के छात्राओं नारायणी, माही, ख्याति, एंजेल, शिवानी, अंशिका, अदिति और अक्षरा ने दिया। डॉ नरसिंह राम /14 दिसंबर2025