राज्य
16-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से 5वीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। प्रदूषण की मार से दिल्ली कराह रही है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। इस बीच सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। अगले आदेश तक सभी स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं बंद रहेंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी ये आदेश दिल्ली के सभी सरकारी, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू रहेगा। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसलिए नर्सरी से 5वीं क्लास तक की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें। वहीं, छठवीं से ऊपर की कक्षाएं 13 दिसंबर को जारी आदेश के मुताबिक चलती रहेंगी। बता दें कि दिल्ली में इस वक्त एक्यूआई 450 के करीब है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/दिसंबर/2025