क्षेत्रीय
16-Dec-2025
...


रांची(ईएमएस)।चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान रेलवे फाटक के समीप मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, व्यक्ति रेलवे फाटक पार कर रहा था। तभी तेज गति से ट्रेन आ रही थी, जिससे व्यक्ति को संभलने का मौका नहीं मिला और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।ट्रेन से कटने के कारण उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कर्मवीर सिंह/16दिसंबर/25