सैकड़ों किसानों ने देवरी विद्युत मंडल पहुंचकर किये नारे बाजी देवरी/सागर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी तहसील में सोमवार को करीब 7 ग्रामों में सुना, कुसमी सुरादेही, सिंगपुर इमझिरा, झिरी, पहला आदि के सैकड़ो किसान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर नायब तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद सैकड़ो की संख्या में किसान बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुंचे जहां किसानो ने आक्रोशित होकर बिजली विभाग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विभाग ऑफिस का घेराव कर अपनी बिजली समस्याओ को लेकर देवरी सहायक अभियंता अधिकारी बिजली विभाग को ज्ञापन सोपा इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय ब्रजपुरिया,कुसमी पंचायतउप सरपंच राजेंद्र राजपूत, सिंगपुर सरपंच कृष्णा विश्वकर्मा, जनपद सदस्य ओमकार कुर्मी पप्पू पटेल आदि के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/16/12/2025