कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में रेलवे प्रबंधन द्वारा विस्तार कार्य के चलते एक माह पहले फोकटपारा और इंद्रा नगर दुरपा रोड बस्ती के लोगों को नोटिस जारी कर कहा गया था कि अपने मकान खाली कर दे। वहां पर रेलवे प्रबंधन द्वारा विस्तार किया जा सके। इसे लेकर बस्ती के लोगों ने पहले कलेक्टर को वापस ज्ञापन सौपा था, लेकिन रेलवे प्रबंधन के दबाव को देखते हुए बस्ती के सैकड़ो लोगों ने पावर हाउस रोड ओवर ब्रिज के नीचे चक्का जाम कर दिया और प्रबंधन से भू-विस्थापन की मांग शुरू कर दी है जिनके समर्थन में वार्ड पार्षद तमेश अग्रवाल और निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर भी शामिल हुए। करीब 200 से अधिक मकानो को नोटिस जारी किया गया था। बसाहट की मांग की शहर के अंदर ही उन्हें जगह दी जाए। 16 दिसंबर / मित्तल