क्षेत्रीय
16-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। दिनाक 15.12.2025 को सूचक वर्षा शिवाजी पति स्व. प्रदीप मीना उम्र 35 साल निवासी फ्लेट न.401 क्रियेटिव हाईट थाना शाहपुरा भोपाल ने थाने आकर सूचना दिया कि मेरी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई है । उसको आस पास रिश्तेदारों मे तलाश की लेकिन कोई जानकारी नही मिली रही है । प्रकरण सदर की गंभीरता एंव संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर के द्वारा बालिका की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा बालिका के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । गुम बालिका के दोस्तों व मित्रों से सम्पर्क किया जिन्होने बताया कि बालिका भोपाल से बाहर जाने की फिराक में है तो तत्काल ही उक्त टीम द्वारा बालिका की मां वर्षा शिवाजी को साथ लेकर रेल्वे स्टेशन, नादरा स्टेशन, रानी कमलापति, बड़ा तालाब, सैर सपाटा भोपाल आदि संभावित स्थानो पर अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश करते हुये हर्षवर्धन नगर पार्क पहुंचे जहां अपहृत बालिका बैठी मिली जो बालिका के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने के पूर्व ही सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया । सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, सउनि दिग्विजय वैष्णव, सउनि अजरा खान, प्रआर तरुण कुमार, आर जालमसिंह, मआर रश्मि ममंगाई की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 16 दिसम्बर, 2025