✍️ अतीश दीपंकर, भागलपुर (ईएमएस) | रेलवे के मालदा डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वाणिज्य प्रबंधक कार्तिक सिंह की देख-रेख में मालदा डिवीजन ने पूरे डिवीजन में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर रोक लगाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। आज भागलपुर -कहलगांव सेक्शन में चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया । इस अभियान का नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक दिलीप चौरसिया,(CIT/भागलपुर) ने किया।अभियान में वाणिज्य निरीक्षक टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सहयोग किया। इस ऑपरेशन के दौरान, बिना टिकट और अनियमित यात्रा के 503 मामले पकड़े गए। जिसके परिणामस्वरूप ₹4,33,075 जुर्माना वसूला गया। यह रेलवे के मालदा डिवीजन के कड़े रुख को दर्शाता है। टिकट चेकिंग टीम में, सुभाष झा ने 58,330 के अधिकतम जुर्माने के साथ सबसे ज़्यादा मामले पकड़े, जो उनकी अनुकरणीय सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मालदा डिवीजन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नेटवर्क पर अनुशासन और कानूनी यात्रा बनाए रखने में सहयोग करें।