छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कोयलांचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने वाले डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को हटा दिया है और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटका खापा में अटैच किया गया है। इधर इस घटना क्रम के बाद डॉक्टर ने बीएमओ को स्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी उनके स्तीफे पर स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है। दरअसल सोमवार की रात एक्सीडेंट में घायल हुए मरीज को लेकर जब परिजन जुन्नारदेव अस्पताल पहुंचे थे तब ड्यूटी डॉक्टर अमनदीप पखाडिय़ा ने मरीज और उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की थी जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस घटना क्रम के बाद गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने बीएमओ डॉ नागवंशी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी थी इधर मामले की शिकायत के बाद बुधवार को सीएमएचओ ने डॉ अस्पताल में पदस्थ डॉ अमनदीप पखाडिय़ा को जुन्नारदेव अस्पताल से हटाकर बटका खापा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया है। गोंडवाना की मांग डॉक्टर पर हो एफआईआर जुन्नारदेव में पदस्थ डॉक्टर अमनदीप द्वारा पीडि़त मरीज व उनके साथियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता किए जाने से नाराज गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी ब्लॉक जुन्नारदेव के पदाधिकारियों ने जुन्नारदेव अस्पताल पहुंच कर प्रदर्शन किया और डॉक्टर अमनदीप पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए अस्पताल से हटाने की मांग करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इनका कहना है वायरल वीडियो के आधार पर दोषी डॉक्टर अमनदीप पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर डॉक्टर अमनदीप को तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दमुआ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटका खापा अटैच किया गया है वहीं डॉ अमनदीप ने कार्रवाई के बाद अपना त्याग पत्र सौंपा है। डॉक्टर सुरेश नागवंशी बीएमओ जुन्नारदेव ईएमएस / 17/12/2025