छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। महा नगरों की तर्ज पर छिंदवाड़ा शहर में भी अब अपराध बढऩे लगे है। बढ़ते अपराधों में महिलाओं की भागीदारी एक चिंता विषय बन गई है। पिछले एक साल में दो दर्जन से अधिक महिलाओं के ऊपर कई गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हंै। हत्या से लेकर नशीले पदार्थ की तस्करी में भी लाड़ली बेटियों की संलिप्तता सामने आ रही है। पिछले चार दिनों में ही तीन महिलाओं पर अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं। देह व्यापार से लेकर तस्करी और जुए, सट्टे तथा शराब में भी महिलाओं की भागीदारी सामने आई है। पिछले दिनों चांदामेटा में वाट्सएप ग्रुप बनाकर युवतियों को सट्टा खिलाया जा रहा था। इस मामले मेें पुलिस ने भाई-बहन के ऊपर प्रकरण दर्ज कर इनके पास से २ लाख से अधिक की रकम बरामद कर कार्रवाई की थी। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने नागपुर रोड मेंं अर्बन अड्डा होटल में दबिश दी थी। इसमें हैरानी की बात यह है कि होटल का संचालन एक युवती द्वारा किया जा रहा था जहां पर शराब बेखौफ परोसी जा रही थी। कोतवाली पुलिस ने २५ वर्षीय इस युवती पर भी प्रकरण दर्ज किया है। इसके कब्जे से १० हजार रूपए कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं बुधवार को एक बार फिर प्रतिबंधित चायनीज मांजे को बेचने पर बुधवारी बाजार में एक महिला पर प्रकरण दर्ज हुआ है। कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि बुधवारी क्षेत्र में ललिता मालवी नामक महिला प्रतिबंधित चायनीज मांजा बेच रही थी इसके कब्जे से ६० बंडल चायनीज मांझा बरामद किया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। ईएमएस / 17/12/2025