कार्र्रवाई: राजस्व और पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। चांद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीजेपानी में सरकारी संपदा को बेखौफ होकर निशाना बनाने का मामला सामने आया है। यहां धौलपुर स्थित लगभग 20 एकड़ शासकीय भूमि पर खड़े बेशकीमती बांस के जंगल को अवैध रूप से साफ किया जा रहा था। सूचना मिलते ही हरकत में आए प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की और अवैध कटाई के खेल को उजागर कर दिया। अधिकारियों का कहना है सरकारी भूमि और उसकी संपदा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक्शन में अमला मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार आशुतोष रामटेके, थाना प्रभारी डीएसपी ललित बैरागी, पटवारी, वन विभाग और पुलिस बल की एक संयुक्त टीम जब धौलपुर पहुंची तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी हैरान रह गए। खुले आम बांस के पेड़ों को काटा जा रहा था। जाँच में सामने आया कि यहां बिना किसी पंचायत की अनुमति या वैधानिक दस्तावेजों के जंगल को काटा जा रहा था। अधिकारियों ने मौके से बांस जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध बांस जब्त, वन विभाग को सौंपा थाना प्रभारी डीएसपी ललित बैरागी ने बताया कि मौके पर मौजूद कटे हुए बांसों को कब्जे में लिया गया और स्थल पर ही पंचनामा तैयार कर सुरक्षा की दृष्टि से जब्त माल को वन विभाग की सुपुर्द किया गया है। ईएमएस / 17/12/2025