क्षेत्रीय
16-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) रामशरण प्रजापति द्वारा शारीरिक एवं गंभीर अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में एसडीओपी बैरसिया/ईटखेड़ी सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना गुनगा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 14.12.2025 को फरियादी रफीक शाह पिता लियाकत शाह, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम कादमपुर, थाना गुनगा, जिला भोपाल द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13.12.2025 को वह रतुआ क्रेशर से गाड़ी में गिट्टी भरकर भोपाल के लिए रवाना हुआ था। झा कृषि फार्म हाउस के सामने भोपाल–बैरसिया रोड पर उसकी गाड़ी खराब हो गई, जिसे मैकेनिक बुलाकर सुधारा जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर अब्दुल खां का उसके दुल्हे भाई भूरा खां, निवासी ग्राम डोबरा, रातीबड़ से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दिनांक 13.12.2025 की रात्रि लगभग 09:30 बजे, जब अब्दुल खां गाड़ी के पीछे गया, तभी आरोपी भूरा खां हाथ में धारदार छुरा लेकर आया और जान से मारने की नीयत से अब्दुल खां के सीने एवं पेट में वार कर दिया। घायल अवस्था में अब्दुल खां को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस कार्यवाही : प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक की बहन को लेकर दोनों के बीच विवाद था, इसी रंजिश के चलते आरोपी द्वारा हत्या की गई। रिपोर्ट पर थाना गुनगा में अपराध क्रमांक 282/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के पश्चात आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुनगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई तथा उसके परिजनों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। जिला सीहोर एवं रायसेन में भी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 16.12.2025 को आरोपी भूरा खां पिता नब्बू खां को ग्राम डोबरा के पास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी को उसका साला अब्दुल खां अपने घर कादमपुर ले गया था, इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और उसने बदले की भावना से घटना को अंजाम दिया। जब्ती आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार छुरा, होंडा साइन मोटरसाइकिल एवं घटना के समय पहने गए कपड़े जप्त किए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। सराहनीय भूमिकाः- : सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ठाकुर, प्र.आर. 148 मनोज वर्मा, प्र.आर. 1292 योगेन्द्र शुक्ला, आर. 827 गजानंद गौर, आर. 1605 योगेश गेहलोत की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 16 दिसम्बर, 2025