राज्य
16-Dec-2025


विधायक दल की बैठक में एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर बनी रणनीति भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के कल होने वाले एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर मंगलवार को भोपाल में नेता प्रतिपक्ष के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की र् बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की। बैठक में 17 दिस बर 2025 को आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की रणनीति एवं रूपरेखा तैयार की गई। विशेष सत्र में मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनानेÓ के विषय पर विस्तृत चर्चा प्रस्तावित है। बैठक के शुरुआत में विधायकदल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के 2 साल पूर्ण करने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस विधायकदल की बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विकास की वास्तविक चुनौतियों पर चर्चा की गई। साथ ही सरकार की नीतियों की समीक्षा करते हुए कांग्रेस विधायक दल द्वारा विशेष सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को अंतिम रूप दिया गया। विधायकों ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा हालात खराब हैं और सरकार भविष्य की बात कर सिर्फ जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक दिवसीय विशेष सत्र केवल औपचारिकता न बने, बल्कि इसमें किसानों की आय, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, आदिवासी-दलित समाज के अधिकार और प्रदेश की बदहाल आर्थिक स्थिति पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम सत्र की अविधि बढ़ाने की बात करते हैं, तो सरकार सुनती नहीं जबकि एक दिन का सत्र बुलाकर सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करना चाहती है। हम सभी विधायक एकजुट होकर भाजपा सरकार से 22 साल का हिसाब मांगेंगे। आशीष पाराशर/ईएमएस/16/12/2025