:: भगवान श्रीनाथजी की महाआरती के साथ अन्नकूट और 56 भोग का आयोजन, वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल हिन्डोनिया पंचायत द्वारा स्नेह मिलन, 56 भोग, अन्नकूट एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन तेलीबाखल, मल्हारगंज स्थित पंचायत भवन पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीनाथजी की विधि-विधान से की गई महाआरती के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर समाज ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि भविष्य में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के दौरान वे भोजन की बर्बादी नहीं करेंगे और जूठन नहीं छोड़ेंगे। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने इस शपथ के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया। समारोह के दौरान पंचायत की परंपरा के अनुरूप वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल सहित कई सेवाभावी बंधुओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में पंचायत के अध्यक्ष गोपाल गोयल, मंत्री दिनेश गर्ग और संरक्षक गोपाल अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने वरिष्ठजनों की अगवानी की और समाज के प्रति उनकी सेवाओं को रेखांकित किया। इस दौरान हरिनारायण गोयल, रमेश गर्ग, अमन अग्रवाल, अशोक मंगल और बाबूलाल गोयल ने भी अतिथियों का अभिनंदन किया। महाआरती और धार्मिक अनुष्ठानों में हरिकृष्ण गोयल, सुरेशचंद्र सिंघल, राम अवतार अग्रवाल और सत्यनारायण नमक वाले सहित समाज के प्रमुख प्रबुद्धजनों ने सक्रिय सहभागिता की। समाजबंधुओं के मध्य आपसी सद्भाव बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में परिवारों ने हिस्सा लिया और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री दिनेश गर्ग द्वारा किया गया, जबकि अंत में आभार संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल ने माना। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रदर्शित किया, बल्कि जूठन न छोड़ने के संकल्प से समाज में एक सकारात्मक चेतना का संचार भी किया। प्रकाश/16 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। अग्रवाल हिन्डोनिया पंचायत के स्नेह मिलन समारोह में भोजन की बर्बादी रोकने का संकल्प लेते समाजजन।