छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस ने गन्ना उत्पादक किसानों की आवाज उठाते हुए पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम मंगलवार को दिया। कांग्रेस ने भीकहा है कि गन्ना की खरीदी अविलम्ब 450 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से की जाए तभी किसान भाइयों को लाभ होगा। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कि इस वर्ष मिल मालिकों द्वारा गन्ना 370 से 375 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से खरीदा जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। पर्यवेक्षक मनीष पाडे ने कहा कि खाद-बीज, बिजली, सिंचाई उपकरण इत्यादि के दाम अत्याधिक बढ़ गए हैं। ऐसे में जो भाव मिल रहे हैं फायदा तो दूर की बात लागत भी नहीं निकल पा रही है। इस वर्ष बाजार में शक्कर के दाम भी उचित और अच्छी स्थिति में है। मिल मालिक किसानों से औने-पौने दामों में गन्ना खरीदकर और उससे बनाई हुई शक्कर को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं, किन्तु किसान भाई सतत रूप से नुकसान उठा रहा है। खाण्डसारी, शुगर मिल मालिकों, किसान प्रतिनिधियों एवं जन प्रतिनिधियों की तत्काल बैठक प्रशसान को बुलानी चाहिए। ज्ञापन देते समय मनीष पांडे, जीवन सिंह पटेल, अजय सिंह पटेल, कुलदीप पटेल, सुखपाल पटेल, संतोष पटेल, सोहन उसरेठे, मनोज वानखेड़े, जय सक्सेना, कहकशा खान, अर्जुन यदुवंशी, अध्धनशाह, राजकुमार पटेल, रामजी किरार, अश्वनी रघुवंशी, संगीता त्रिशाम, सुनील चौधरी, नसराम, संदीप सोनी, धनीराम वानखडे, नरेश कथुरिया, सेवकराम वर्मा, संतोष पाटस्कर, शरद गोलू पटेल, दीपक साहू, दिनेश साहू, अम्मेन्द्र पटेल, नन्हे पटेल, राजू चन्द्रवंशी, पप्पू पाल, अर्पित तिवारी व अरूण डेहरिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025